Fix Pay Case New Date in Supreme Court, Check Case Status Latest News

fix pay case new datefix pay case new date

Fix Pay Case New Date: Supreme Court of India set new date for Gujarat Fix Pay Case hearing on May 05, 2017. You can check Fix pay case status from Supreme Court official website courtnic.nic.in or below direct link by entering Case number and case year.

Update 31 March: 

दोस्तों सभी को नमस्कार।

आज की सुनवाई में ज्ञात हुआ की कल दिनांक30.3.17 को सरकार ने हमारे केस के विरोध में तथा केस को लटकाने के उद्देश्य से एक नई SLP दायर की है तथा आज सुनवाई में सरकार की तरफ से स्वयं ऑटोरनी जनरल, मुकुल रोहतगी उपस्थित हुए जिनके द्वारा कुछ समय और दिए जाने की मांग की गई जिस पर हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा कड़ा विरोध किया गया। हमारे अधिवक्ता ने जाहिर किया कि सरकार केवल मामले को लटकाने की मंशा रखती है यह पूरी तरह से स्प्ष्ट हो चूका है।

जज साहब द्वारा इसका कड़ा विरोध करते हुए सरकार को फटकार लगाई गई और कहा गया कि आप चाहे नई SLP के समर्थन में दस्तावेजात प्रस्तुत करतें रहे किंतु इस प्रकरण पर अंतिम निर्णय आगामी दिनांक पर दे दिया जावेगा।

कड़ी चेतावनी देते हुए केवल और केवल एक अंतिम तारीख दी गई है जोकि अप्रैल माह में होगी।

दोस्तों हम जीत के काफी करीब है, सरकार की यह कुटिल नीति मात्र है कि इस प्रकरण में फैसला न होने दिया जावे क्यू की यह किसी भी सूरत में सरकार के हित में नही होगा।

परंतु हम डटे हुए है,

सांच को आंच क्या।

20 25 दिन और सही ।

यह बात तो जज साहब पूरी तरह से समझ चुके है कि सरकार की नीति केवल मात्र प्रकरण को लंबा खींचने की है।

किंतु फिर भी उन्होंने एक और अंतिम अवसर देकर आगामी दिनांक पर फैसला किया जाना जाहिर किया है।

बस आप सभी धैर्य रखें ओर साथ खड़े रहें।

पूरा काम पूरा वेतन

गोपाल कुमावत & टीम

Fix Pay Case New Date

You can check Fix Pay Case Status of Supreme Court of India. It is an information system designed to provide information on pending and disposed cases of Supreme Court of India. As you know few day ago Supreme Court connected Gujarat fix pay case with Rajasthan fix pay case matters. Follow below step to check Fix pay case next date.

Next Date: 05 May 2017

Open Official Link Click Here

Case Type: SLP (CIVIL), Case Number: 25565

Case Year: 2015

Join our WhatsApp Group

Join our Telegram Channel